
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने गुरुवार को कहा कि रेलवे में सभी नई भर्तियां यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के जरिए पांच विशेषज्ञताओं के तहत होंगी। बता दें, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को रेलवे की 8 सेवाओं का विलय कर उन्हें भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) बना दिया है। यादव ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अन्य अभ्यर्थियों की तरह ही रेलवे में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी। इसके बाद वे पांच विशेषज्ञताओं के तहत आईआरएमएस को चुन सकते हैं।
इन पांच विशेषज्ञताओं में से ‘टेक्निकल’ के तहत चार इंजिनियरिंग…. सिविल, मकैनिकल, टेलिकॉम और इलेक्ट्रिकल… के और एक नॉन टेक्निकल होगा। नॉन टेक्निकल में अकाउंट्स, पर्सनेल और ट्रैफिक क्षेत्र की नियुक्तियां होंगी। उन्होंने कहा, ‘इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी, लेकिन फिलहाल ऐसा है कि…. अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा देंगे और फिर अपनी पसंद चुनेंगे। उन्हें आईआरएमएस परीक्षा में शामिल होने का भी विकल्प दिया जाएगा।’