
घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का विश्वास लौटने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को 12 पैसे की मजबूती के साथ 71.72 रुपये प्रति डॉलर के एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पर पहुँच गया। भारतीय मुद्रा तीन दिन में 57 पैसे मजबूत हुई है। गुरुवार को यह 28 पैसे की तेजी के साथ 71.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही तेजी के कारण आरंभ में रुपये पर दबाव रहा। यह तीन पैसे फिसलकर 71.87 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 71.87 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया। लेकिन, घरेलू शेयर बाजारों की तेजी ने रुपये को समर्थन दिया जिससे यह हरे निशान में लौट आया। कारोबार के दौरान एक समय यह 71.60 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ था। अंत में गत दिवस के मुकाबले 12 पैसे ऊपर 71.72 रुपये प्रति डॉलर पर रहा जो 30 अगस्त के बाद का उच्चतम बंद भाव है। सेंसेक्स आज 337 अंक की बढ़त में रहा।