पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs Pakistan)के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज गुरुवार को पर्थ टेस्ट से हो गया है. पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट में हैरानी भर फैसला लेते हुए विकेटकीपर के तौर पर पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed)को तरजीह दी है. रिजवान की जगह सरफराज को प्लेइंग इलेवन में जगह देने का फैसला पाकिस्तान के ज्यादा फैंस को पसंद नहीं आया है, उन्होंने इसे लेकर तीखे कमेंट किए है.
पाकिस्तान की ओर से दो तेज गेंदबाज आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद इस टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं.पीसीबी ने सोशल प्लेटफॉर्म X पर प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो रिजवान को टीम में जगह नहीं मिलने पर फैंस ने सबसे अधिक नाराजगी जताई.बता दें, वर्ल्डकप 2023 में रिजवान (Mohammad Rizwan) पाकिस्तान के सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर रहे थे, उन्होंने 9 मैचों में 65.83 के औसत से 376 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था.
ऐसे में जब पाकिस्तान के क्रिकेटप्रेमियों ने जब रिजवान का नाम प्लेइंग इलेवन में नहीं देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया. एक फैन ने लिखा-सरफराज को फिर रिजवान पर तरजीह. क्या आप लोग पागल हो गए हैं? पाकिस्तान क्रिकेट मजाक बनाना बंद करिए. एक अन्य ने लिखा-मो रिजवान कहां हैं? उमर नाम के एक यूजर ने लिखा- इन गेंदबाजों में से कौन विकेट लेगा और वह भी ‘गोलकीपर’ के साथ? रिजवान को टीम में होना चाहिए था.