रिकार्ड तोड़ने पर लारा ने गेल को दी बधाई


दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार ब्रायन लारा (Brian Lara) ने हमवतन क्रिस गेल (Chris Gayle) को वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने पर बधाई दी है. गेल ने इस मामले में लारा को ही पीछे छोड़ा है. भारत के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में गेल ने यह रिकॉर्ड बनाया और लारा को पछाड़ा.

लारा ने ट्वीट किया, “वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने पर बधाई हो गेल.”

गेल ने इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के दौरान कहा था कि भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में वह वनडे और टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं और फिर क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

चयनकर्ताओं ने गेल को वेस्टइंडीज की वनडे टीम में तो जगह दी है, लेकिन टेस्ट टीम में गेल को मौका नहीं मिला है.

गेल वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा. इसके अलावा इस मैच में टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली ने 120 रन की पारी खेल कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए जिसमें से एक रिकॉर्ड जिसकी चर्चा बहुत कम रही वह ब्रायन लारा का एक खास रिकॉर्ड है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *