रिंकू- नटराजन, अभिषेक-रसल और नारायण- भुवनेश्वर… कोलकाता-हैदराबाद मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी मजेदार जंग

आईपीएल 2024 आखिरी पड़ाव पर है. प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो गई हैं. क्वालीफायर 1 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दोनों टीमों के हौसलें सातवें आसमान पर हैं. केकेआर सबसे अधिक 20 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंची है वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए कोलकाता से भिड़ंत तय की. दोनों टीमें जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी. इस मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा. दोनों टीमों में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनके बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी.

सुनील नारायण बनाम भुवनेश्वर कुमार
केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नारायण और हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Sunil Narine vs Bhuvneshwar Kumar) के बीच जबरदस्त टक्कर होगी. भुवी की 25 गेंदों पर नारायण 28 रन बना सके हैं जिसमें एक छक्का शामिल है. वेस्टइंडीज के हरफनमौला नारायण का भुवी के खिलाफ स्ट्राइक रेट 112 का है. वह दो बार इस पेसर के सामने अपना विकेट गंवा चुके हैं. 25 गेंदों में वह 14 डॉट गेंदें फेंक चुके हैं. भुवी की खौफ नारायण पर कितना है, इन आंकड़ों से पता चलता है. भुवी इस मुकाबले में भी नारायण को रोक सकते हैं, जो गेम चेंजिंग मूमेंट हो सकता है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *