कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी व रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं अभी तक साफ नहीं हो सका है. राहुल गांधी ने तो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. प्रियंका गांधी ने फिलहाल कहीं से पर्चा दाखिल नहीं किया है. अब सबके मन में एक ही सवाल है- क्या राहुल गांधी अमेठी से और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी. दिलचस्प यह है कि कांग्रेस ने इन दोनों लोकसभा सीट के लिए अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
कांग्रेस सूत्रों ने साफ किया है कि अभी तक राहुल गांधी के अमेठी और प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर न तो हां हुआ है और ना ही न हुआ है. यानी अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना अभी बनी हुई है. दूसरी बात यह है कि यूपी में गांधी परिवार की गढ़ माने जानेवाली अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान सही समय पर किया जाएगा.
जल्दबाजी नहीं
कांग्रेस के सूत्रों आगे कहना है कि सही समय पर उम्मीदवारी का ऐलान किया जाएगा. अभी कोई जल्दबाजी नहीं है, क्योंकि वहां पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है और 26 अप्रैल से नामांकन है. बता दें कि अमेठी और रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. इन दोनों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होगी. वायनाड में 26 अप्रैल को मतदान है. वहीं, केरल की वायानाड सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होनी है. रायबरेली और अमेठी में 26 अप्रैल से 3 मई के बीच नामांकन की प्रक्रिया होगी.