
चीन के संबंधित विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 से 7 अक्तूबर तक चीन में बॉक्स ऑफिस की कमाई 3 अरब 69 करोड़ 60 लाख युआन रही। फिल्म “माय पीपल माय होमलैंड”, “पौराणिक कथा च्यांग चीया” और “चीनी महिला वॉलीबॉल” की बॉक्स ऑफिस की कमाई क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रही।
आंकड़ों के अनुसार 1 से 7 अक्तूबर तक बॉक्स ऑफिस की कमाई पिछले साल की इसी अवधि से थोड़ी कम है, जो चीन के बॉक्स ऑफिस के इतिहास में दूसरे स्थान पर है।
कोविड-19 महामारी की वजह से चीन में सिनेमाघर 20 जुलाई को फिर से खुले। चीन का फिल्म बाजार तेजी से बहाल हो रहा है।