
सुभाष चंद्र गर्ग के स्थान पर राजीव कुमार नए वित्त सचिव होंगे। सरकार ने मंगलवार को वित्तीय सेवा सचिव कुमार को वित्त सचिव मनोनीत किया है।
एक आधिकारिक आदेश के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कुमार को नया वित्त सचिव मनोनीत करने की मंजूरी दे दी है। कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के झारखंड कैडर अधिकारी हैं।
गर्ग को स्थानांतरित कर बिजली सचिव बनाया गया है। उसके बाद कुमार को इस पद पर मनोनीत किया गया है।
गर्ग पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन कर चुके हैं।