सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर 1 अरब से अधिक (1.28 अरब) इंप्रेशन और लगातार तीन दिनों तक गूगल पर भारत में टॉप सर्च ट्रेंड – इस तरह से ‘मेलोडी’ हैशटैग ने इंटरनेट पर धूम मचा दी, जब इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने सोशल मीडिया पर इस महीने की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक सेल्फी पोस्ट की.
दरअसल, मेलोनी ने बीते 1 दिसंबर को ‘एक्स’ पर “सीओपी28 में अच्छे मित्र” टिप्पणी के साथ सेल्फी पोस्ट की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और मेलोनी के उपनामों को मिलाते हुए ‘हैशटैग मेलोडी’ बना दिया गया. दोनों शीर्ष नेताओं की सेल्फी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और #Melody का दूर-दूर तक ट्रेंड करने लगा.
2 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुबई में आयोजित सीओपी28 सम्मेलन के इतर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ ली गई एक ‘सेल्फी’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “दोस्तों से मिलना हमेशा सुखद होता है”.
एक्स पर, #मेलोडी प्रमुखता से ट्रेंड हुआ, जिसने लगभग 2.67 लाख पोस्ट और दुनिया भर में 1,280 मिलियन इंप्रेशन हासिल किए. इंस्टाग्राम पर, 1 से 5 दिसंबर तक, #Melodi ने अधिकतम इंटरेक्शन संख्या हासिल की, जो 60 लाख से ज्यादा (60.61 लाख) तक पहुंच गई. भारत में, ‘Meloni’ और ‘Melodi’ 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक गूगल वेब सर्च पर शीर्ष खोजे गए कीवर्ड के रूप में रहे.