राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव तैयारियां जोरों पर है. इस दौरान राजनीति के कई रूप देखने को मिल रहे हैं. मंगलवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद एवं सवाई माधोपुर से पार्टी के प्रत्याशी डॉ. किरोड़ीलाल मीणा छह घायल युवकों को लेकर सचिवालय पहुंच गए. यहां किरोड़ीलाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता से मुलाकात की. उनका आरोप है इन युवकों को स्थानीय विधायक के इशारों पर पुलिस द्वारा बुरी तरह से पीटा गया है.
इन घायल युवकों के कपड़े फटे हुए थे. किसी के हाथ तो किसी के पैर पर प्लास्टर बंधा हुआ है. इस दौरान वहां किरोड़ी समर्थकों की खासी भीड़ रही. किरोड़ीलाल मीणा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत करते हुए कहा कि विधायकों द्वारा सेट किये गए पुलिसकर्मी न सिर्फ मौके पर विरोध करने वालों को पीट रहे हैं बल्कि वे चुनाव पर भी असर डाल सकते हैं.
प्रकरण में एफआईआर दर्ज हो चुकी है
किरोड़ीलाल ने कहा कि मलारना डूंगर में सभी समाजों स्थानीय लोग मिलकर सोमवार को कांग्रेस विधायक दानिश अबरार का विरोध कर रहे थे. उन्होंने विधायक की गाड़ी रोक कर उनको काले झंडे भी दिखाए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को बेरहमी से पीटा और उनके हाथ पांव तक तोड़ डाले. मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मामले की शिकायत लेकर किरोड़ीलाल मीणा आए थे. इसमें मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और घायलों का मेडिकल भी हो चुका है.
विधायक पर हमले की बात को किरोड़ीलाल ने नकारा
उनका कहना था कि मौके पर पुलिस को शायद यह जानकारी मिली थी कि इन लोगों पास हथियार हैं. इसलिए मलारना डूंगर से दौसा तक पुलिस ने नाकाबंदी कर उनका पीछा किया था और पकड़ा था. वहीं विधायक पर हमले और उनकी गाड़ी के शीशों की तोड़फोड़ से किरोड़ीलाल ने खुद अलग करते हुए कहा कि उससे हमारा कोई लेना देना नहीं हैं. किरोड़ी का आरोप था कि वो शायद सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने खुद किया होगा. उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर से कांग्रेस ने स्थानीय विधायक दानिश अबरार को ही फिर से चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को टिकट दिया है.