राजस्थान चुनाव: शेखावत ने लगाए गहलोत पर तथ्य छिपाने का आरोप, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत पर विधानसभा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन-पत्र में तथ्य छिपाने का आरोप लगाया है. शेखावत ने इस मामले को लेकर आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. शेखावत का कहना है कि गहलोत ने दो ऐसे गंभीर मामलों की जानकारी नहीं दी है जो बेहद गंभीर और संगीन किस्म के हैं. शेखावत के ज्ञापन मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जानबूझकर दो एफआईआर की जानकारी नहीं दी है जबकि वे गंभीर मामले हैं. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने आपराधिक मामले छिपाकर नामांकन भरा है. निर्वाचन विभाग से आग्रह किया गया है कि उन पर संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करे.

जोधपुर के सरदारपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं गहलोत
सीएम अशोक गहलोत इस बार भी अपनी परंपरागत विधानसभा सीट जोधपुर के सरदारपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. गहलोत ने नामांकन भरने की आखिरी तारीख 6 नंवबर को अपना पर्चा दाखिल किया था. बीजेपी ने गहलोत के सामने प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़ को चुनाव मैदान में उतारा है. गहलोत जोधपुर लोकसभा क्षेत्र सांसद भी रह चुके हैं. गहलोत ने पहला चुनाव भी सरदारपुरा से लड़ा था.

शेखावत गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर से सांसद हैं
वहीं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत वर्तमान में जोधपुर से सांसद हैं. वे लगातार दो बार से जोधपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. पिछले चुनाव में शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को चुनाव हराया था. दोनों दिग्गज नेता एक एक ही शहर से होने के कारण आए दिन दोनों के बीच जमकर जुबानी जंग भी होती रहती है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *