राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की चौथी सूची के कांउटडाउन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कांग्रेस अब तक अपनी तीन सूचियां जारी कर चुकी हैं. इन तीन सूचियों में 95 प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं. अब रविवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होना प्रस्तावित है. इस बैठक में शेष बच रही 105 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर फाइनल मंथन किया जाएगा. उसके बाद प्रत्याशियों की सूची कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति को सौंपी जाएगी. सीईसी उस सूची पर अपनी मुहर लगाएगी. उसके बाद प्रत्याशियों की सूची जारी होगी.
राजधानी दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम अशोक गहलोत शनिवार शाम को जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. बैठक में राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे. वहीं टिकट के दावेदार भी जयपुर और दिल्ली के बीच दौड़ लगा रहे हैं. टिकट के लिए वे जमकर लॉबिंग करने में जुटे हैं. इसके लिए आला नेताओं के दर पर दस्तक दे रहे हैं. वहीं कई दावेदार तो दिल्ली में ही डेरा जमाए हुए बैठे हैं.
कल की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक काफी अहम है
रविवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी में होने वाला मंथन काफी अहम है. इसमें शेष बची 105 सीटों पर मंथन होगा. क्योंकि शेष बची इन 105 सीटों पर ही ज्यादा खींचतान है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सीईसी बैठक में सिंगल पैनल नाम या फिर दो से तीन नाम रखे जाएंगे. अब तक हुए टिकट वितरण में ज्यादातर मौजूदा विधायकों को ही रिपीट किया गया है. वहीं गहलोत कैबिनेट के मंत्री शांतिलाल धारीवाल और महेश जोशी समेत आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के टिकट पर भी अभी पेंच फंसा हुआ है. इन तीनों नेताओं को बीते वर्ष 25 सितंबर को जयपुर में हुई घटना के लिए पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस दिया गया था.
छापामारी से कांग्रेस में व्याप्त हो रहा है आक्रोश
इस बीच राजस्थान में तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम से सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है. दो दिन पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर हुई ईडी की छापामारी का बवाल थमा नहीं था कि शनिवार को आयकर विभाग ने गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना के आठ ठिकानों पर छापामारी कर दी है. इससे सियासत में और उबाल आ गया. ईडी और इनकम टैक्स की छापामारी से कांग्रेस में आक्रोश व्याप्त हो गया है.
बीजेपी जुटी है अपना कुनबा बढ़ाने में
दूसरी तरफ इस पूरे घटनाक्रम के बीच बीजेपी अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है. बीजेपी ने शनिवार को फिर कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों डॉ. चन्द्रशेखर बैद और जयपुर नंदलाल पूनिया समेत जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल का अपने पाले में कर लिया. इन तीनों नेताओं ने शनिवार को जयपुर में भाजपा का दामन थाम लिया है. इनके साथ ही छात्र नेता रविन्द्र सिंह भाटी, पूर्व आईपीएस केसर सिंह शेखावत और भीम सिंह बीका समेत कई अन्य नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं.