रजनीकांत-कमल हासन के नहीं, इस एक्टर के दीवाने हैं अमिताभ बच्चन, ‘चप्पल स्टेप’ पर हैं फिदा, बता सकते हैं नाम?

अमिताभ बच्चन जल्द ही साउथ के दो बड़े सितारों के साथ नजर आएंगे. फिल्म ‘थलाइवर 170’ में वे रजनीकांत और Kalki 2898 AD में कमल हासन के साथ नजर आएंगे. साउथ के इन दोनों ही बड़े सितारों के साथ अमिताभ पहले भी फिल्म कर चुके हैं और दोनों के साथ एक खास रिश्ता साझा करते हैं. लेकिन अमिताभ के दिल में अगर किसी ने छाप छोड़ी है तो वे हैं साउथ के एक यंग स्टार, जिनके वे दीवाने हो गए हैं. हाल ही उन्होंने सबके सामने इस यंग एक्टर और उनकी एक फिल्म की तारीफ की.

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के ‘महानायक’ माने जाते हैं और यदि वे किसी की तारीफ करें तो निश्चित तौर पर उस एक्टर में कुछ बात होगी. रजनीकांत और कमल हासन जैसे सितारों के साथ काम कर चुके अमिताभ का साउथ इंडस्ट्री से भी गहरा रिश्ता है. बॉलीवुड के साथ ही वे साउथ की फिल्मों के भी शौकीन हैं. हाल ही उन्होंने साउथ के एक यंग एक्टर की तारीफ की, जिनकी फिल्म उन्हें काफी पसंद आई थी.

chappal hook step आया पसंद
टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़​पति’ (kaun banega crorepati) पर जब अमिताभ बच्चन सवाल पूछते हैं तो कई बार सवाल को लेकर प्रतिभागियों संग बातचीत भी करते हैं. हाल ही उन्होंने हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागी से सवाल किया, ’69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में किसे बेस्ट एक्टर मेल का अवॉर्ड दिया गया है?’ इसका जवाब प्रतिभागी ने सही दिया और कहा ‘अल्लू अर्जुन’. बस, इसके बाद अल्लू को लेकर अमिताभ ने अपने दिल की बात भी रख दी. उन्होंने कहा, ‘पुष्पा शानदार फिल्म थी. अल्लू अर्जुन बेहद शानदार तरीके से ‘पुष्पा राज’ का किरदार निभाया. मैं ‘श्रीवल्ली’ गाने में उनके chappal hook step से बेहद प्रभावित हूं.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *