
उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने आज कहा कि नए साल में योगी सरकार नए रोजगार देने जा रही है। खासकरके अनुसूचित जाति के युवाओं को सरकार बहुत बड़ी तोहफा देने वाली है। जिसे अगले वित्त वर्ष से सभी जिलों में लागू किया जाएगा।
बेरोजगार युवाओं को है सुनहरा अवसर
उन्होंने बताया कि एमएस एक्ट, 2013 के तहत चिन्हित सौ लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। डॉ. निर्मल ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से कहा है कि वे लोग उद्योग धंधे लगाएं और नए रोजगार शुरु करें। उन्होंने आगे कहा है कि इस योजना के द्वारा कम्प्यूटर, हार्डवेयर-साफ्टवेयर, एक फिंगर प्रिंट मशीन, स्वैपिंग मशीन और इन्वर्टर खरीदने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी जो ब्याजमुक्त होगी।
सरकार दे रही है अनेक सुविधा
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकृत एजेंट के तौर पर काम करेंगे। इस कार्य के लिए संबंधित बैंक 15000 की धनराशि सिक्योरिटी के रूप में जमा कराएगी। जमा धनराशि की सीमा के अंतर्गत व्यवसाय संवाददाता ग्राहकों का राष्ट्रीयकृत बैंकों में बचत खाता, आवतीर् जमा खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, नामांकन कार्ड, आईडी कार्ड पैसा जमा करना, निकालना, आनलाईन धनराशि हस्तांतरित करना आदि बैंकिंग सुविधा ग्राहकों को प्रदान करेगा।
युवाओं को दी जाएगी जानकारी
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी होगी और इसके लिए इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति के कमजोर वर्गों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत 15 लाख रुपये तक की परियोजनाएं, जिसमें पशुपालन, डेयरी उद्योग, खाद्य एवं बीज की दुकान, मधुमक्खी पालन, टी स्टॉल, टेंट हाउस, रेडीमेड गारमेंट की दुकान, कॉस्मेटिक शॉप तथा यातायात क्षेत्र की योजनाओं को शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है।