ये क्या! क्रिकेट में फुटबॉल वाली सजा, गलती के बदले मिलेगा रेड कार्ड, खिलाड़ी को जाना होगा बाहर

फुटबॉल और कई और खेलों में तो रैफरी बड़ी गलती के लिए खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर देता. लेकिन अब क्रिकेट में भी ऐसा होने जा रहा. अब क्रिकेट मैदान में भी फुटबॉल की तरह ही गलती करने पर खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया जाएगा और उसे मैदान से बाहर जाना होगा. इसकी शुरुआत कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस सीजन यानी CPL 2023 से होने जा रही. CPL 2023 में रेड कार्ड के इस्तेमाल की इकलौती वजह स्लो ओवर रेट की परेशानी को दूर करना है.

सीपीएल के टूर्नामेंट डायरेक्टर माइकल हॉल ने इस विषय पर एक बयान में कहा, “हम इस बात से निराश हैं कि टी20 मैच हर साल लंबे होते जा रहे हैं. हमने टूर्नामेंट से पहले फ्रेंचाइजी और हमारे मैच अधिकारियों को इस कर्तव्य के प्रति संवेदनशील बनाने की कोशिश की है. आशा है कि मैच के दौरान इस तरह की पेनल्टी की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन, स्लो ओवर रेट की परेशानी को अगर ठीक करना है तो फिर इस तरह की सजा जरूरी भी है.”

अभी तक स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माने के अलावा कोई सख्त नियम नहीं थे. धीमी ओवर गति के लिए बाद में बैटिंग करने वाली टीम के ओवर काट लिए जाते हैं. कप्तान पर 1 मैच का बैन लगा दिया जाता है. लेकिन, इससे भी स्लो ओवर रेट की परेशानी दूर होती नहीं दिख रही. सिर्फ फ्रेंचाइजी नहीं, बल्कि इंटरनेशनल टी20 में भी यही हाल है. इसी वजह से कैरेबियन प्रीमियर लीग में इस तरह की अनूठी पहल की गई है.

अब सवाल है कि CPL 2023 में रेड कार्ड अमल में कैसे लाया जाएगा, इसके नियम क्या हैं. आइए जानते हैं.

अगर 18वें ओवर के शुरू होने से पहले पाया जाता है कि निर्धारित समय में टीम का ओवर रेट कम है तो उसके एक खिलाड़ी को सर्कल के अंदर आना होगा. मतलब 4 की जगह कुल 5 खिलाड़ी 30 यार्ड के सर्कल के भीतर रहेंगे. अगर टीम 19वें ओवर के पहले ओवर रेट में पिछड़ती दिखी तो उसके 2 प्लेयर्स को 30 गज के घेरे के अंदर आना होगा. मतलब तब 4 के बजाए 6 खिलाड़ी 30 यार्ड के सर्कल के भीतर फील्डिंग करेंगे.

स्लो ओवर रेट पर कैसे लगेगी पेनल्टी?
अगर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम अंतिम ओवर के शुरू होने से पहले ओवर रेट में पिछड़ती पाई जाती है तो फिर उसे अपने एक खिलाड़ी से हाथ धोना पड़ेगा. तब फील्डिंग कर रही टीम के एक खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाना पड़ेगा.

दिलचस्प बात ये है कि बाहर जाने वाले खिलाड़ी का चयन बैटिंग टीम का कप्तान करेगा. इसके साथ ही 6 खिलाड़ी 30 गज के दायरे के भीतर रहेंगे. इससे बैटिंग टीम की बल्ले-बल्ले हो जाएगी.

बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी मिलेगी सजा
ऐसा नहीं है कि CPL में स्लो ओवर रेट को लेकर नियम सिर्फ फील्डिंग टीम को लेकर बने हैं. बल्लेबाजी कर रही टीम पर भी ओवर रेट को मेंटेन करने की जिम्मेदारी होगी. कई बार T20 मैच के लंबा खींचने का कारण बल्लेबाजी कर रही टीम का बेवजह वक्त बर्बाद करना भी होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. अगर बैटिंग टीम जानबूझकर समय बर्बाद करती हुई पाई गई तो अंपायर की ओर से उन्हें पहली और फाइनल चेतावनी दी जाएगी, जिसके बाद हर बार समय बर्बाद करने के लिए 5 रन का जुर्माना लगाया जाएगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *