उत्तर कोरिया (North Korea) के प्रमुख किम जोंग उन (Kim Jong Un) हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग अपनी स्पेशल निजी ट्रेन से रूस पहुंच गए हैं. उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया का दावा है कि किम रविवार को अपनी निजी ट्रेन से प्योंगयांग से रूस के लिए रवाना हुए थे और मंगलवार को पहुंच गए हैं. उनके साथ हथियार उद्योग और मिलिट्री के टॉप अफसर भी ट्रेन में सवार होकर रूस पहुंचे हैं. किम जोंग के साथ 2019 के बाद व्लादिमीर पुतिन की यह दूसरी शिखर वार्ता होगी.
इस बीच देखा जाए तो उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की रूस यात्रा को लेकर अमेरिका ने आपत्ति जताई थी. जापानी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि क्रेमलिन ने कहा कि वॉशिंगटन की चेतावनी के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक व्यापक चर्चा होगी, उन्हें हथियार सौदे पर सहमत नहीं होना चाहिए.
जापान की क्योदो समाचार एजेंसी ने मंगलवार को एक अज्ञात रूसी आधिकारिक स्रोत का हवाला देते हुए बताया कि किम को ले जाने वाली एक ट्रेन उत्तर कोरिया से रूस के सुदूर पूर्व के मुख्य रेल प्रवेश द्वार खासन स्टेशन पर पहुंची. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उनका मानना है कि किम मंगलवार तड़के रूस में दाखिल हुए.
इस बीच देखा जाए तो किम बार-बार विदेश यात्रा नहीं करते हैं. उन्होंने केवल 7 विदेश यात्राएं की हैं. इतना ही नहीं 12 साल से सत्ता पर काबिज रहने के दौरान सिर्फ 2 बार ही अंतर-कोरियाई सीमा पार करने वाले शासक हैं. उनकी 7 विदेशी यात्राओं में से 4 यात्राएं मुख्य राजनीतिक सहयोगी माने जाने वाले चीन की थीं.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यह एक पूर्ण यात्रा होगी. दो प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत होगी और उसके बाद अगर आवश्यक हुआ तो नेता एक के बाद एक मसलों पर इसको जारी रख सकते हैं.