यह इंग्लैंड का आत्मसमर्पण नहीं… दबाव में घुटने टेकना है, अपने ही खिलाड़ियों पर बरसा पूर्व स्पिनर

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धर्मशाला में जारी सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए. इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए. कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए जबकि अश्विन ने 4 विकेट अपनी झोली में डाले. एक विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में गया. मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत के स्पिनर्स के सामने असहाय नजर आए. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का कहना है कि उनके देश के खिलाड़ियों ने मौजूदा सीरीज में भारत के विश्व स्तरीय स्पिनरों के सामने दबाव में घुटने टेक दिए.

इंग्लैंड की पारी के जल्दी सिमटने का कारण पूछने पर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘आपने देखा कि विश्व स्तरीय स्पिनर अपने खेल के शिखर पर थे. मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड का आत्मसमर्पण नहीं है, बल्कि यह शायद दबाव में घुटने टेकना है। इसे देखने के दो तरीके हैं. इंग्लैंड निश्चित रूप से जानता है कि वे बेहतर कर सकते हैं लेकिन इस समय भारतीय टीम में एक बेहद ही विश्व स्तरीय चैम्पियन गेंदबाज हैं जो बेहद शानदार गेंदबाजी कर रहा है.’

‘यह दिन इंग्लैंड के लिए खराब रहा’
ग्रीन स्वान ने इसे इंग्लैंड के लिए निराशाजनक दिन करार किया और कहा, ‘अच्छी शुरुआत के बाद यह निराशाजनक दिन रहा. शुरुआती स्पैल में कोई विकेट नहीं गंवाना इंग्लैंड के लिए अच्छा था. लेकिन फिर कुलदीप गेंदबाजी के लिए उतरा जो इस समय अपनी शानदार फॉर्म में है और वह उन पर भारी पड़ा. टॉस जीतकर अच्छी पिच पर इस तरह की स्थिति में पहुंचना निराशाजनक है. यह दिन इंग्लैंड के लिए खराब रहा.’

9 रन के भीतर इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवाए
इंग्लैंड की टीम एक समय 3 विकेट पर 175 रन बना चुकी थी. ऐसा लगा कि मेहमान टीम बड़ा स्कोर बनाएगी लेकिन इंग्लैंड की पारी के 44वें ओवर में कुलदीप यादव ने अपना 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो को आउट किया. इसके कुछ गेंद बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 175 रन हो गया. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने बेन स्टोक्स को आउट कर 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. इंग्लैंड ने 9 रन के भीतर आखिर के 5 विकेट गंवा दिए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *