यशस्वी ने बजाई बैजबॉल की बैंड, जितने छक्के इंग्लैंड की पूरी टीम ने लगाए, उससे ज्यादा जायसवाल ने उड़ा दिए

इंग्लैंड की टीम जब टेस्ट टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई तो बैजबॉल का बड़ा शोर था. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से लेकर कोच ब्रैंडन मैक्कुलम यह उम्मीद और दावा कर रहे थे कि वे बैजबॉल के सहारे टीम इंडिया (Team India) को भारत में हरा देंगे. लेकिन भारतीय टीम तो छोड़िए, एक अकेले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के इस बैजबॉल की बैंड बजा दी है. अगर हम बैजबॉल को सरल भाषा में समझें तो यह काउंटर अटैक से विरोधी को तहस-नहस करने की रणनीति है. लेकिन भारत आते ही इंग्लैंड की यह रणनीति उल्टी पड़ गई है. अकेले यशस्वी जायसवाल ने इसके परखच्चे उड़ा दिए हैं. आइए देखें कैसे.

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने जब से बैजबॉल स्ट्रेटजी (Bazball) अपनाई है, वह टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे और टी20 की स्टाइल में बैटिंग करती है. चाहे आगे निकल कर खेलना हो या रिवर्स स्वीप से लेकर के रिवर्स स्कूप हो… इंग्लैंड के बैटर टेस्ट मैच में भी ये सारे शॉट बखूबी लगाते हैं जैसे वे T20 क्रिकेट खेल रहे हों. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India vs England) में कप्तान बेन स्टोक्स की रणनीति बुरी तरह फेल हो गई है. अगर हम सीरीज में बाउंड्रीज की गिनती करें तो इंग्लैंड के मुकाबले भारत के बैटर आगे नजर आते हैं.

अगर हम इस टेस्ट सीरीज में लगाए गए छक्कों की संख्या से कुछ अंदाजा लगाना चाहें तो आंकड़े इंग्लैंड के खिलाफ हैं. इंग्लैंड की पूरी टीम ने तीन टेस्ट मैच की छह पारियों में कुल 18 छक्के लगाए हैं. यानी एक मैच में औसतन छह छक्के. अब यही नंबर यदि हम यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की बैटिंग में ढूंढ़ें तो भारत के इस युवा बेटर ने तीन टेस्ट मैच में अकेले 22 छक्के लगा दिए हैं. यानी एक मैच में औसतन सात छक्के से ज्यादा.

स्पष्ट है कि जब तेजी से, मगर कामयाबी के साथ बैटिंग करने की बात आती है तो यशस्वी जयसवाल अकेले पूरी इंग्लिश टीम पर भारी पड़ते हैं. जायसवाल ने सिर्फ छक्कों की बारिश नहीं की है. उन्होंने अब तक 50 चौके भी जड़ दिए हैं. इंग्लैंड का एक भी बैटर इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है. उसकी ओर से सबसे अधिक चौके बेन डकेट (47) ने लगाए हैं. अगर छक्कों की बात करें तो इंग्लैंड का एक भी बैटर 5 छक्के भी नहीं लगा पाया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *