भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में एशिया कप का महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद आमने-सामने होंगी. वहीं, वनडे फॉर्मेट में 4 साल बाद दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही. भारत के लिए अच्छी बात ये है कि भारत ने टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में पिछले मैच में पाकिस्तान को हराया है. इस महामुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले. विराट कोहली ने जहां हारिस रऊफ से मुलाकात की तो वहीं, भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने भी रऊफ से बात की.
इस मुलाकात के दौरान सिराज और हारिस दोनों ने गेंदबाजी को लेकर काफी देर बात की. सिराज और पाकिस्तानी पेसर ने एक दूसरे से गेंदबाजी को लेकर अपने अनुभव शेयर किए. सिराज ने कहा कि कैंडी में काफी उमस और पल्लेकल स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी. सिराज ने रऊफ से कहा, दिन में यहां गेंदबाजी करना मुश्किल होगा. लेकिन रात में आप आसानी से एक स्ट्रेच में 6-7 ओवर कर सकते हो. इस पर रऊफ ने कहा कि और विकेट मिल गए तो और अच्छा.
सिराज ने रऊफ से कहा कि पल्लेकल के विकेट पर हार्ड लेंथ गेंदबाजी कारगर साबित होगी और इस पर विकेट मिलेंगे ही मिलेंगे. इसका सबूत है पल्लेकल में हुआ एशिया कप का पिछला मैच. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में 165 रन बनाने में मेजबान देश के पसीने छूट गए थे. श्रीलंका की आधी टीम आउट हो गई थी. फ्लड लाइट्स में गेंद स्विंग हो रही थी. वहीं, श्रीलंका के तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को भी विकेट से काफी मदद मिली थी. श्रीलंकाई पेसर मथिशा पथिराना ने 4 विकेट झटके थे.
विकेट में गेंदबाजों के लिए काफी कुछ है: रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसी बात पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था, “हमने बांग्लादेश-श्रीलंका मैच में देखा था कि गेंद स्विंग हो रही थी, थोड़ी स्पिन भी था. गेंद रूककर आ रही थी. यानी गेंदबाजों के लिए विकेट में काफी कुछ था. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा.”
पावरप्ले में बॉलिंग अहम रहेगी
हारिस रऊफ ने कहा कि ऐसे विकेट पर अगर बैटर सेट हो गया तो फिर आउट करना मुश्किल होगा. वहीं, सिराज का ये मानना है कि पावरप्ले में कैसी गेंदबाजी हुई, उस पर पूरा मैच चलेगा, क्योंकि पल्लेकल में आउटफील्ड भी स्लो है. ऐसे में बड़े शॉट्स लगाने वाले बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं मिलेंगे.
हारिस ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में 2 विकेट लिए थे और पल्लेकल में जिस तरह का विकेट वो टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.