
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मैनचेस्टर एयरपोर्ट के कर्मचारियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया। अकरम के मुताबिक, मंगलवार को एयरपोर्ट पर उन्हें अपनी दवाइयों को कूड़ेदान में फेंकने के लिए कहा गया। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। अकरम 1997 से टाइप 1 डायबिटीज का इलाज करा रहे हैं, तब वे पाकिस्तान के कप्तान थे। अकरम को दिन में कई बार इंसुलिन का इंजेक्शन लेना पड़ता है।
अकरम ने ट्वीट किया, ‘मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर आज मेरा दिल टूट गया। मैं दुनियाभर में इंसुलिन के साथ सफर करता हूं और आज जो यहां हुआ इससे मेरा दिल टूट गया। मैं काफी प्रताड़ित महसूस कर रहा हूं। मुझसे काफी बेरुखी से बात की गई और सार्वजनिक रूप से इंसुलिन को इसके कोल्ड केस से निकालकर प्लास्टिक बैग में रखा गया।’
‘एयरपोर्ट प्रबंधन दवाओं की सही देखभाल नहीं की’
53 साल के अकरम हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के कमेंटेटर थे। अकरम ने कहा, ‘एयरपोर्ट प्रबंधन ने उनकी डायबीटीज की दवाओं की सही तरह से देखभाल नहीं की।’ अकरम ने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट में 414 और 356 वनडे में 502 विकेट लिए।