भारत से पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाने वाली अंजू फिर से चर्चे में आ गई है. उसने पुलिस जांच में खुलासा किया कि वह ईसाई धर्म को मानती है. अंजू जब से भारत लौटी है वह समाचार की सुर्खियों में बनी हुई है. उसने पुलिस को बताया कि, ‘वह हिंदू धर्म के बारे में कुछ ज्यादा नहीं जानती.’ उसने पुलिस को बताया अरविंद (उसका पति) उसे बहुत मारता था इसलिए वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान चली गई थी.
पाकिस्तान से लौटने के बाद अंजू को पुलिस की पूछताछ से गुजरना पड़ा. इस दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. इसी साल जुलाई में वह पाकिस्तान गई थी. वह अपने पति अरविंद से यह कहकर गई थी कि, ‘घूमने जा रही हूं, दो-चार दिनों में वापस आ जाऊंगी, लेकिन वीजा का डिटेल्स पता करने पर पता करने पर मालूम चला कि वह 90 दिनों के वीजा पर पाकिस्तान गई थी.’ अंजू ने वहां पर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से शादी कर लिया था. पाकिस्तान में अंजू इस्लाम कबूल कर फातिमा बन गई थी.
हिंदू धर्म नहीं मानती हूं
अंजू ने पुलिस जांच में खुलासा किया कि वह ईसाई धर्म को मानती है. जैसे ही अंजू भारत पहुंची भिवाड़ी पुलिस पूछताछ के लिए सोनीपत आई थी. एसपी योगेश दाधिच ने बताया कि अंजू ईसाई धर्म को मानती है और हिंदू रीति रिवाजों के बारे में ज्यादा नहीं पता है. अंजू ने कहा कि उसकी बेटी उसे बेहतर समझती है.
अरविंद ने केस वापस लिया
अंजू पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद अपने बेटी से मिलने सोनीपत पहुंची थी. वहीं, अरविंद ने अंजू से फोन पर बहुत देर तक बातें की. इसके बाद अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ दर्ज केस को वापस ले लिया है. दरअसल, अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला पर केस दर्ज कराया था. बच्चों को लेकर अरविंद ने कहा कि, ‘बच्चे जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा.’