भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर की छवि एक आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर रही है. गौतम मैदान के अंदर या बाहर हमेशा ‘गंभीर’ रहे हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी है लेकिन 2021 वर्ल्ड चैंपियन टीम के इस हीरो का कहना है कि वह जैसे है वैसे ही आजीवन रहेंगे. बाएं हाथ के पूर्व विस्फोटक ओपनर गंभीर ने आर अश्विन से बातचीत में कहा कि लोग मैदान पर टीम को जीतते हुए देखने के लिए आते हैं. बाकी चीजों से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता. गंभीर इस समय कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर हैं. उनके मार्गदर्शन में केकेआर ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर कर लिया है.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आर अश्विन से कहा कि इस रवैये में कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि फैंस उन्हें मुस्कुराते हुए देखने नहीं आते बल्कि क्रिकेट के मैदान पर जीत हासिल करते हुए देखने आते हैं. गौतम गंभीर ने अश्विन के यूट्यूब चैनल ‘कुट्टी स्टोरीज वद ऐश’ पर कहा, ‘ कभी-कभी लोग कहते हैं कि वह हंसता नहीं है. वह प्यार नहीं करता. वह हमेशा प्रखर रहता है. लोग मुझे मुस्कुराते हुए देखने नहीं आते. लोग मुझे जीतता हुआ देखने के लिए आते हैं. हम लोग इसी तरह के पेशे में हैं. मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता.’ गंभीर अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन बना चुके हैं. केकेआर गंभीर की अगुआई में 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. उनका कहना है कि वह कोई अभिनेता नहीं हैं जो लोगों को एंटरटेन करें.