वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का बिगुल बजा दिया है. कंगारू टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में टीम के स्टार ओपनर मिचेल मार्श ने बेहतरीन अर्धशतक ठोक मैच में अपना अहम योगदान दिया. लेकिन मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर उनसे एक मजेदार सवाल कर दिया. जिसके बाद उन्होंने अपने जवाब से गर्दा ही उड़ा दिया.
श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही खराब शुरुआत की थी. लेकिन देखते ही देखते पहले गेंदबाजों ने बाजी पलटी उसके बाद बल्लेबाजों ने भी अपना जलवा बिखेरा और मैच अपनी झोली में डाल लिया. इसमें मिचेल मार्श और जोस इंग्लिस ने शानदार शतक ठोके. मिचेल मार्श ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से समझी और सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ाया. उनकी बैटिंग देखने के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनसे उनके पिता की बल्लेबाजी को लेकर मजेदार सवाल कर दिया. गावस्कर ने मिचेल के पिता ज्योफ के खिलाफ क्रिकेट खेला है. गावस्कर ने मिचेल से पूछा, ‘क्या आपने कभी आपको इस तरह खेलना नहीं सिखाया? क्योंकि आप जो कर रहे हैं वह बैंग, बैंग, बैंग है.” जवाब में, मार्श ने कहा, ‘मैं सिर्फ उनकी खराब स्ट्राइक-रेट की भरपाई कर रहा हूं.’
मार्श ने टीम के खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
मार्श ने टीम के प्लेयर्स की जमकर तारीफ की, ‘लड़के शांत थे और जिस तरह से हमने इसे समाप्त किया वह बहुत अच्छा था. मैं वास्तव में एक ओवर के लिए गया था, लेकिन मुझे रोक दिया गया. हमारे पास विकल्पों का ढेर है – तीन तेज गेंदबाज, जम्पा, मैक्सवेल, स्टोइनिस और मैं. वह [कमिंस] हमेशा शांत स्वभाव का रहता है. जिस तरह से उसने गेंदबाजी की और उसकी गेंदबाजी में बदलाव शानदार थे. इंगलिस एक फाइटर है और उसे प्रतियोगिता पसंद है. वह स्पिन को अच्छा खेलता है और अपने कौशल का समर्थन करता है. सबसे पहले, उसके पास शक्ति है और उम्मीद है कि वह करियर की लंबी शुरुआत करेगा.’
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की. टीम को इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना होगा कि टूर्नामेंट में कंगारू टीम जीत की लय बरकरार रखने में कामयाब हो पाती है या नहीं.