मैंने हार्दिक को रोकने की कोशिश नहीं की… जाना है तो जाने दो.. पंड्या पर पहली बार बोले आशीष नेहरा

आईपीएल के 17वें सीजन की तैयारियां जोरों पर है. सभी 10 टीमों ने अपने ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिए है. विदेशी खिलाड़ी भी अपनी अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ने लगे हैं. गुजरात टाइटंस को खिताब दिला चुके अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस बार मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे. पंड्या की घर वापसी हुई है. गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा का कहना है कि जब हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस का दामन थामने का फैसला किया तो उन्होंने इस ऑलराउंडर को रोकने की कोशिश नहीं की. हालांकि नेहरा का मानना है कि पंड्या की कमी उनकी टीम को खेलेगी.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने पदार्पण वर्ष में ही आईपीएल (IPL) का खिताब जीता था जबकि पिछले साल टीम फाइनल में पहुंची थी. आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा,‘किसी भी खेल में आपको आगे बढ़ना होता है. हार्दिक पंड्या और (चोटिल) मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जगह भरना आसान नहीं होता है. लेकिन इससे सीख मिलती है और इसी तरह से टीम आगे बढ़ती है. मैंने हार्दिक को टीम में बने रहने के लिए कभी मनाने की कोशिश नहीं की. आप जितना अधिक खेलते हो उतना आपको अनुभव मिलता है. अगर वह किसी अन्य टीम में जाते तो मैं उन्हें रोकता. वह यहां दो साल तक खेले, लेकिन वह ऐसी टीम में वापस जा रहे थे जिसके लिए वह 5-6 साल तक खेले थे.’

‘कप्तान के रूप में मैं देखना चाहता हूं कि वह कैसे काम करता है ‘
आशीष नेहरा से पूछा गया कि वह शुभमन गिल को एक कप्तान के रूप में कैसे देखते हैं तथा वह उस टीम का किस तरह से नेतृत्व करेंगे जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी हैं. नेहरा ने कहा,‘एक कप्तान के रूप में मैं देखना चाहता हूं कि वह कैसे काम करता है और केवल मैं ही नहीं पूरा भारत यह देखना चाहता है क्योंकि वह इसी तरह का खिलाड़ी है. वह तीनों प्रारूप में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है, इसलिए एक फ्रेंचाइजी के रूप में हम उसे एक कप्तान के बजाय एक इंसान के रूप में बेहतर बनने में मदद करना चाहेंगे.’

गुजरात टाइटंस 24 को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी
नेहरा ने इस संदर्भ में हार्दिक का उदाहरण दिया जिन्हें 2022 में कप्तान के रूप में टीम से जोड़ा गया था. उन्होंने कहा,‘हार्दिक के गुजरात टाइटंस से जुड़ने से पहले उन्हें किसी टीम की कप्तानी करने का अनुभव नहीं था. आईपीएल में 10 टीम खेलती हैं और आपको नए कप्तान देखने को मिलेंगे. श्रेयस अय्यर और यहां तक की नितीश राणा ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की. यह देखना होगा कि कौन खिलाड़ी कप्तान के रूप में आगे बढ़ता है.’ गुजरात टाइटंस की टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. मुंबई की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी वहीं गुजरात टाइटंस के अगुआई शुभमन गिल होंगे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *