‘मुल्ला बनाने वाली दुकानें करेंगे बंद’ हिमंत बिस्व सरमा ने क्यों कहा ऐसा? बोले- चार शादियों का कारोबार…

लोकसभा चुनाव 2024 में चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण का मतदान सोमवार को होगा. राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार में जुटी हुई हैं. शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा बिहार के सीवान में थे. इस दौरान उन्होंने यह बताया कि NDA अगर 400 सीटों के साथ सत्ता में आती है तो क्या-क्या होगा.

हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अगर एनडीए 400 सीटों के साथ सत्ता में लौटता है, तो वह समान नागरिक संहिता लाएगा और “चार बार शादी करने के कारोबार” को समाप्त कर देगा. उन्होंने मदरसों की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा कि ‘हम मुल्ला पैदा करने वाली दुकानें बंद कर देंगे’ और मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे.

समान नागरिक संहिता आएगी- हिमंत बिस्व सरमा
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी को 400 सीटें दीजिए, समान नागरिक संहिता आएगी और हम चार शादी करने का दुकान का यह धंधा बंद कर देंगे… ठीक वैसे ही जैसे हमने खत्म किया था.’ हिमंत बिस्व सरमा ने अपने संबोधन में आगे कहा कि ‘देश बदल गया है… जब मैं तीन साल पहले असम में पहली बार मुख्यमंत्री बना, तो एक अधिकारी मेरे पास एक फाइल लेकर मेरे हस्ताक्षर मांगने आये. यह मदरसा शिक्षकों के वेतन के बारे में था. मैंने पूछा, ये मदरसा क्या है? वह जहां मुल्ला बनते हैं? मैंने कहा, हमारा पैसा आप मुल्ला पैदा करने वाली दुकान को देंगे, ये कैसे हो सकता है? आज से यह दुकान बंद करो… आज, असम में, हमने 700 मदरसों को बंद कर दिया है. किसी की आवाज उठाने की हिम्मत नहीं हुई.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *