मुर्तजा की बतौर कप्तान बांग्लादेश वनडे टीम में वापसी


तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा को जिम्बाब्वे के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम की कमान सौंपी गई है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार को इसकी घोषणा की। मुर्तजा के अलावा नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, अल अमीन हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन और शैफुल इस्लाम की भी वनडे टीम में वापसी हुई है।

तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच के लिए मोहम्मद नईम शेख और आफिफ हुसैन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

बांग्लादेश को एक से छह मार्च तक सिल्हट में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाबवे की मेजबानी करनी है। इसके बाद दोनों टीमें नौ और 11 मार्च को दो मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेंगी।

बांग्लादेश टीम : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, नजमुल हुसैन शंतो, महमूदुल्ला, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन कुमार दास, तैजुल इस्लाम, आफिफ हुसैन, मोहम्मद नईम शेख, अल अमीन हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, शैफुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *