महाराष्ट्र चुनाव : भाजपा के दिग्गजों को झटका


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अपने आखिरी चरण तक पहुंच रहा है. कल यानी शुक्रवार को नामांकन की आखिरी तारीख है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशियों की दो सूची आने के बाद भी टिकट वितरण चर्चा का केंद्र बना हुआ है. खासकर, पार्टी के तीन दिग्गज नेताओं एकनाथ खड़से, प्रकाश मेहता और विनोद तावड़े को अबतक टिकट नहीं दिए गए हैं. इनके अलावा बीजेपी से राज्यसभा सदस्य नारायण राणे के बेटे नितेश राणे भी बीजेपी की दोनों सूचियों से गायब हैं. ऐसे में चर्चा इस बात को लेकर ज्यादा है कि आखिर बीजेपी ने अपने इन दिग्गजों को अबतक लिस्ट से क्यों आउट रखा है.

एकनाथ खड़से, प्रकाश मेहता और विनोद तावड़े तीनों ही बीजेपी के सीनियर नेता हैं. 2014 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद तीनों नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. हालांकि, एकनाथ खड़से ज्यादा वक्त कैबिनेट में नहीं रह सके और MIDC जमीन घोटाले में नाम आने के बाद 2016 में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद खड़से कई मौकों पर ऐसे बयान देते रहे जो पार्टी विरोधी माने गए. हाल ही में उन्होंने ईडी की जांच के दायरे में आए एनसीपी प्रमुख शरद पवार का भी बचाव किया.

माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप एकनाथ खड़से के खिलाफ गए. हालांकि, उन्होंने अपना नामांकन कर दिया है, जो बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. दरअसल, खड़से मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं और इस इलाके में उनका वर्चस्व है. खड़से के मुकाबले बीजेपी के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं है, जिसे मैदान में उतारा जा सके. दूसरी तरफ कांग्रेस और एनसीपी यहां काफी कमजोर रही है. शायद यही वजह है कि बीजेपी ने अबतक इस सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. सूत्रों के मुताबिक, चर्चा ये है भी है कि खड़से की जगह उनकी बेटी को टिकट देकर बीजेपी सामंजस्य बना सकती है और खड़से की नाराजगी दूर कर अपनी इस मजबूत सीट की चुनौतियों को कम कर सकती है.

वहीं, प्रकाश मेहता की बात की जाए तो इन्हें भी भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद मंत्रिपद से इस्तीफा देना पड़ा था. मेहता घाटकोपर पूर्व सीट से विधायक हैं और अबतक इस सीट पर भी बीजेपी ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. यह विधानसभा क्षेत्र बीजेपी का गढ़ माना जाता है. लिहाजा, यह सीट बीजेपी के लिए कम चुनौतीपूर्ण मानी जाती है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की थ्योरी पर अमल करते हुए बीजेपी प्रकाश मेहता के खिलाफ सख्त फैसला ले सकती है.

विनोद तावड़े को देना चाहती है संदेश

विनोद तावड़े बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और फडणवीस कैबिनेट में मंत्री हैं. तावड़े बोरीवली सीट से विधायक हैं. मुख्यमंत्री की रेस में जब नेताओं का जिक्र होता है, तो तावड़े के नाम की चर्चा की जाती है. उनकी महत्वकांक्षा पर भी सियासी गलियारों में बात की जाती है. बताया जाता है कि पार्टी हाईकमान भी उनके नाम से जुड़ी इन चर्चाओं से नाखुश है. दूसरी तरफ बोरीवली सीट बीजेपी के लिए सबसे सुरक्षित सीटों में से एक है. यह वो सीट हैं, जहां बीजेपी 1980 से ही कभी नहीं हारी है. ऐसे में यहां विनोद तावड़े की जगह किसी और नाम पर दांव खेलना बीजेपी के लिए मुश्किल भरा नहीं होगा. हालांकि, अभी तक इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. लिहाजा, दो सूची आने के बाद अब अगर तावड़े को यहां से टिकट दिया भी जाता है तो यह उनके लिए एक बड़ा संदेश जरूर होगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *