
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को चश्मे शाही के गेस्ट हाउस से श्रीनगर के एम. ए. रोड के एक घर में शिफ्ट कर दिया गया है। वह पांच अगस्त से हिरासत में हैं। सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने प्रशासन से उन्हें चश्मे शाही गेस्ट हाउस से शिफ्ट करने का आग्रह किया था।
अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला व महबूबा मुफ्ती को पांच अगस्त से हिरासत में रखा गया है।
उमर अब्दुल्ला को हरि निवास में हिरासत में रखा गया है, जबकि फारूक अब्दुल्ला को पीएसए (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) के तहत श्रीनगर के गुप्ता रोड के खुद के घर में हिरासत में रखा गया है।
अनुच्छेद 370 के रद्द होने के बाद से कश्मीर में कम से कम 50 नेताओं को हिरासत में लिया गया है।