उदीयमान तेज गेंदबाज मयंक यादव की खराब फिटनेस चर्चा का विषय बनी हुई है. लखनऊ सुपर जॉयंट्स का यह युवा पेसर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान अपना चौथा ओवर पूरा नहीं कर सका. उसे मैच के बीच में मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. मयंक की चोट पर दिग्गज सवाल उठा रहे हैं. मोहम्मद कैफ के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली ने एलएसजी टीम मैनेजमेंट और उसकी मेडिकल टीम को सवालों के घेरे में लिया है. ली ने सुझाव दिया है कि पेट में दर्द के कारण बाहर होने के बाद इस युवा तेज गेंदबाज को समय से पहले वापसी कराई गई.
21 साल के मयंक यादव (Mayank Yadav) को 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान पेट में जकड़न महसूस हुई. यह उनका तीसरा आईपीएल मैच था और उन्होंने अपनी तेज गति से सभी को प्रभावित किया और अपने शुरुआती दोनों मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने. उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर जायंट्स की जीत के दौरान वापसी की लेकिन चोटिल होने के कारण अपना चौथा ओवर पूरा किए बिना मैदान से बाहर चले गए.