‘ममता बनर्जी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि…’ अधीर रंजन चौधरी ने किसे बताया पश्चिम बंगाल की बड़ी ताकत?

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने वामदलों और कांग्रेस को पश्चिम बंगाल की सबसे बड़ी ताकत बताया. उन्होंने कहा, “बीजेपी अपनी साजिश के तहत लोगों को मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखना चाहती है.” उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लोकसभा चुनाव के बीच किए जा रहे दावों और वादों को खोखला बताया. इसके साथ ही उन्होंने शक्तिपुर दंगे को सुनियोजित साजिश का नतीजा बताया.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “ममता बनर्जी साधु-संतों के खिलाफ बोलकर मुस्लिम वोटों को बरकरार रखना चाहती है. ममता मौजूदा वक्त में ध्रुवीकरण की राजनीति में व्यस्त हैं.” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस और वामदलों की बड़ी ताकत के रूप में सामने आने की वजह से ममता बनर्जी घबराई हुई हैं. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वो अपने किले को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें, इसलिए वो इधर-उधर हाथ पैर मार रही हैं, लेकिन इन सबसे उन्हें कुछ खास फायदा होने वाला नहीं है.”

पिछले कुछ दिनों से ममता बनर्जी और टीएमसी के खिलाफ बयान देने को लेकर अधीर रंजन चर्चा में हैं. यहां तक कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें फटकार भी लगाई थी. दरअसल, पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से पांच बार के लोकसभा सदस्य चौधरी ने पिछले सप्ताह कहा था कि ममता बनर्जी पर विश्वास नहीं किया जा सकता और वह (ममता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जा सकती हैं, जिसको लेकर खड़गे ने उनकी आलोचना की थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *