
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को बुरा करार दिया। ममता ने कहा हम जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों पर मध्यरात्रि में हमला किए जाने की निंदा करते हैं..जामिया के छात्रों के साथ जो हुआ, वह सही नहीं है।
जो किया गया वह बहुत बुरा है। ममता ने यह टिप्पणी नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) व राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान की। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि उनके पास एक वीडियो है, जिसमें दिख रहा है कि किसने नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रदर्शन के दौरान रविवार को दिल्ली में आग लगाई।