
मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन, पेंशन व मजदूरी का भुगतान नवंबर की बजाय दीपावली पहले करने का फैसला लिया है। इसके तहत 24 व 25 अक्टूबर को वेतन, पेंशन व मजदूरी भुगतान किया जाएगा। दीपावली त्यौहार को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वित्त विभाग द्वारा इस बाबद आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती को ज्ञापन देकर छत्तीसगढ़ की तरह प्रदेश के कर्मचारियों को भी दीपावली के पहले वेतन-भत्ते का भुगतान पहले करने का आदेश देने की मांग की थी।