भोपाल, – मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में लगभग 19 सौ मरीज बढ़े।
यह अपने आप में एक दिन में सामने आने वाले मरीजों का कीर्तिमान है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मरीजों की कुल संख्या 75 हजार 459 हो गई है। सबसे ज्यादा 279 नए मरीज इंदौर में सामने आए हैं।
यहां मरीजों की संख्या अब 14 हजार 870 हो गई है। भोपाल में 187 नए मरीज आने से मरीजों की कुल संख्या 11 हजार 821 हो गई है। इसके अलावा ग्वालियर में 186 और जबलपुर में 213 मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में बीमारी से ग्रसित 17 मरीजों ने दम तोड़ा है। मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 1589 हो गई है। इंदौर में अब तक 421, भोपाल में 307 मरीज की मौत हो चुकी है।
वहीं राज्य में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हजार 961 हो गई है। दूसरी ओर, अब तक 56 हजार 909 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।