भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के 197 नए पॉजिटिव केस सामने आने के बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 938 हो गई है।
बुधवार को दो नए जिलों से कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए। इसके साथ ही अब राज्य के कुल 26 जिले कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
राज्य में मिले कुल 938 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 64 लोग ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 53 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से इंदौर में 37, उज्जैन में छह, भोपाल में पांच, खरगोन में तीन और छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक शामिल हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि बुधवार को कोई मौत नहीं हुई।
प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इन्दौर में अब तक सर्वाधिक 544 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 37 की मौत हो गई और 39 लोग ठीक हो गए। वहीं, भोपाल में इस महामारी की चपेट में आए मरीजों की संख्या बढ़कर अब 167 हो गई है, जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए।
इसके अलावा उज्जैन में 30, जबलपुर में 12, ग्वालियर में 06, शिवपुरी में 2, खरगौन में 39, मुरैना में 14, छिंदवाड़ा में 4, बड़वानी में 22, बैतूल में 1, विदिशा में 13, श्योपुर में 3, होशंगाबाद में 16, खंडवा में 16, रायसेन में 4, देवास में 15, धार में 3, सागर में 1, शाजापुर में 4, मंदसौर में 2, रतलाम में 12, सतना में 2, टीकमगढ़ में 1, आगर मालवा में 3, अलीराजपुर में 1 और अन्य जिले में 1 कोरोना पॉजिटिव केस मिला है।
वहीं, अगर ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो इंदौर और भोपाल के अलावा जबलपुर में 5, ग्वालियर में 2, शिवपुरी में 2, उज्जैन में 4, खरगौन में 2 और मुरैना में 7 लोग ठीक हुए हैं।