बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि हर साल सावन-भादो में मंदी रहती है, लेकिन इस बार मंदी का ज्यादा शोर मचाकर कुछ लोग चुनावी हार की खीझ निकाल रहे हैं. सुशील कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 6 साल के सबसे निचले स्तर (5 फीसदी) पर रही है.
सुशील कुमार मोदी ने 1 सितंबर को ट्वीट कर कहा, ‘’बिहार में मंदी का खास असर नहीं है, इसलिए वाहनों की बिक्री नहीं घटी.’’
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ”केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए 32 सूत्री राहत पैकेज की घोषणा और 10 छोटे बैंकों के विलय की पहल से लेंडिंग कैपिसिटी बढ़ाने जैसे जो चौतरफा उपाय किए हैं, उनका असर अगली तिमाही में महसूस किया जाएगा.”