पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. रिजवान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के दौरान मैदान पर नमाज पढ़ने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में शिकायत दर्ज कराई गई है. विनीत जिंदल नाम के शिकायतकर्ता, जो भारत के सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं, ने आईसीसी को चिठ्ठी लिखकर कहा है कि रिजवान ने हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान मैदान पर नमाज पढ़ी थी, जो “मैच की भावना पर सवाल उठाता है”.
वकील विनीत जिंदल ने आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले के नाम जो पत्र भेजा है उसमें लिखा है, “ये पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान के बारे में शिकायत है, जिन्हें बीते 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ विश्व कप के मैच के दौरान मैदान पर ही नमाज पढ़ते देखा गया था. क्रिकेट मैदान में कई भारतीयों के बीच नमाज पढ़ने का मोहम्मद रिजवान का कृत्य उनके धर्म के जानबूझकर चित्रण का प्रतीक है, जो खेल भावना के खिलाफ है.”
रिजवान के खिलाफ हुई ICC में शिकायत
वकील ने अपनी शिकायत में लिखा है, “मोहम्मद रिज़वान ने ‘जानबूझकर’ अपने धर्म का चित्रण किया, जो खेल भावना के खिलाफ है. रिजवान का ऐसा करना उस विचारधारा पर सवाल उठाता है, जिसका पालन खिलाड़ी मैच खेलते वक्त करता है. रिजवान द्वारा जानबूझकर अपने धर्म को प्रदर्शित करने का कृत्य यह संदेश देने की उनकी मंशा को दिखाता है कि वह मुस्लिम हैं. रिजवान को मैदान के बीच प्रार्थना करते देखा गया था जबकि उनके साथी ब्रेक के दौरान ड्रिंक्स का इंतजार कर रहे थे.”