भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एक बार फिर टीम इंडिया के सामने फजीहत हो गई. लगातार 7 बार वनडे विश्व कप में हार झेलने वाली टीम को एक और बार शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारत की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी पाकिस्तान की टीम महज 191 रन पर ही ढेर हो गई. कप्तान रोहित शर्मा की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 30.3 गेंद पर ही जीत का लक्ष्य आसानी से 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
भारतीय टीम से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मिली करारी हार ने उनकी अपनी टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास हिला दिया है. टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंड इमाद वसीम ने अपनी ही टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर आशंका जता दी है. वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले जिन चार टीमों को इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल का दावेदार बताया था अब उसमें से पाकिस्तान का नाम पक्का नहीं है.
इमाद वसीम ने इस बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए भारत, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड का नाम पक्के तौर पर लिया है. उन्होंने चौथी टीम के तौर पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक के आगे जाने की उम्मीद जताई है. वह इस बार तो लेकर आश्वसत नहीं हैं कि उनकी टीम सेमीफाइनल में जाएगी या नहीं.
जियो न्यूज से बात करते हुए इमाद वसीम उन्होंने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चार टीमों के नाम की भविष्वाणी की. उन्होंने कहा, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत का पक्का लग रहा है. इसके बाद चौथी टीम के तौर पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम हो सकती है.
इससे पहले इमाद ने जिन चार सेमीफाइनल की टीम को चुना था उसमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें थी. अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद उन्होंने इंग्लैंड को रेस से बाहर कर दिया है.