
नई दिल्ली /टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर का थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस का असर भारत (India) में देखने को मिल रहा है। एक ताजा आंकड़ो के मुताबिक इस वायरस से 39 लोग प्रभावित हुए है। वहीं केरल में भी कोरोना वायरस का नया मामला सामने आया है। दरअसल केरल में तीनों संदिग्ध इटली (Italy) से वापस लौटे थे और अमृतसर हवाई अड्डे पर जांच में पॉजिटिव पाए गए है।
Coronavirus को लेकर बड़ा खुलासा- इस दवा से ठीक हो रहे हैं अधिकांश मरीज
दिल्ली में आए तीन मामले सामने
देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मामले सामने आ चुके है। गुड़गांव (gurgram) के एक निजी कंपनी का कोरोना संक्रमित कर्मचारी भी दिल्ली का ही निवासी बताया गया है। नए तीन संक्रमित मरीजों (infected patients) में से एक पूर्वी और दूसरा पश्चिमी दिल्ली का निवासी बताया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अबतक 31 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान की गई है।
दिल्ली में मिला कोरोना का एक और मरीज, परिवार के 7 सदस्यों को रखा गया अलग
क्या है कोरोना वायरस
जानकारी के लिए बता दें डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस सी- फूड से जुड़ा है। कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है। खास स्थिति में पशु मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकते हैं। इस वायरस का मानव से मानव संक्रमण वैश्विक स्तर पर कम है।