नई दिल्ली – भारत में कोरोना के एकदिवसीय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 36,401 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि में कुल 530 मौतें भी हुईं हैं, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,33,049 हो गई।
सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 4,33,049 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,05,79,106 हो गई है। कोरोना वायरस ने पिछले 48 दिनों में एक लाख से कम लोगों को संक्रमित किया है।