भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की क्रिकेट टीमें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के 17वें लीग मैच में गुरुवार (19 अक्टूबर) को आमने सामने होंगी. यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसएिशन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत का चौका लगाने उतरेगी वहीं बांग्लादेश को दूसरी जीत का इंतजार है. भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी पूरी दुनिया की नजर, जो अकेले अपने दम पर मैच कर रुख पलट सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप 2023 में लगतार 3 मैच जीतकर विरोधियों को वॉर्निंग दे दी है कि उसे रोकना अब किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी का अगला मुकाबला बांग्लादेश से है जो अपने दिन कुछ भी कर सकती है. यह टीम पहले भी टीम इंडिया को हरा चुकी है. ऐसे में शाकिब अल हसन की अगुआई वाली टीम से टीम इंडिया को सतर्क रहना होगा.
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय बैटिंग लाइनअप में अहम साबित होंगे. विराट कोहली वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश के खिलाफ अभी तक 3 मैचों में 64.50 की औसत से 129 रन बना चुके हैं. कोहली इस समय अच्छी फॉर्म में हैं जो बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन पारी खेल सकते हैं.
दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक बांग्लादेश के मौजूदा कप्तान शाकिब अल हसन गेंद और बल्ले से धमाल मचाने का माद्दा रखते हैं. शाकिब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी अहयमित साबित कर चुके हैं. बतौर खिलाड़ी शाकिब वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 5वीं बार उतरेंगे.
बतौर कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) खिताब की प्रबल दावेदार टीम इंडिया के खिलाफ पुणे में अहम रोल अदा सकते हैं. शाकिब ने अभी तक वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 4 मैच खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम 184 दर्ज हैं जबकि इस दौरान उन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट के धाकड़ बैटर माने जाते हैं. रोहित मौजूदा वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वह शुरुआती 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं. कप्तानी में भी वह टीम को मोर्चे से अगुआई कर रहे हैं.