भारत बनाम नेपाल का पहली बार आमना-सामना, टीम इंडिया की नजर सुपर 4 की टिकट पर

भारत और नेपाल (IND vs NEP) की क्रिकेट टीमें एशिया कप 2023 में आमने सामने हैं. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सुपर 4 में पहुंच जाएगी. नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल (Rohit Paudel) और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में अपनी स्पिन का जादू दिखा चुके संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) से भारत को सावधान रहना होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup) के अपने दूसरे मैच में सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल (India vs Nepal) से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेला था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया. टीम इंडिया नेपाल को हराकर सुपर 4 में पहुंचना चाहेगी वहीं विपक्षी टीम की नजर इस टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलने पर होगी.

भारत और नेपाल की क्रिकेट टीमें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार आमने सामने हैं. टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हुए मुकाबले से एक अंक मिले. यदि नेपाल के खिलाफ मुकाबला बारिश की वजह से रद्द भी हो जाता है तो भी भारत 2 अंक लेकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा जबकि नेपाल की टीम बाहर हो जाएगी. हालांकि रोहित शर्मा और उनके साथी निश्चित तौर पर बिना खेले आगे नहीं बढ़ना चाहेंगे.

पाकिस्तान ग्रुप ए से पहले ही सुपर चार में जगह बना चुका है. उसके 2 मैचों में 3 अंक हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के लिए कुछ सकारात्मक पहलू रहे, जिन्हें वह टूर्नामेंट में आगे भी जारी रखना चाहेगा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने भारत का शीर्ष क्रम थर्राकर एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 66 रन कर दिया था. लेकिन अपने वनडे करियर में पहली बार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पांचवें विकेट के लिए 138 रन जोड़कर भारत का स्कोर 266 रन तक पहुंचाया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *