
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि आगामी एशिया कप टूर्नमेंट का आयोजन दुबई में होगा और इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को इस महाद्वीपीय टूर्नमेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा। सितंबर में आयोजित होने वाले इस टूर्नमेंट के लिए पाकिस्तान को मेजबान देश का दर्जा मिला था। लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि सुरक्षा कारणों के चलते उसकी टीम (टीम इंडिया) अपने पड़ोसी देश का दौरा नहीं कर सकती। इसके बाद इस टूर्नमेंट को दुबई में आयोजित कराने का फैसला लिया गया।