भारत ने 24 घंटे में साउथ अफ्रीका से किया हिसाब बराबर, छीन ली NO 1 की कुर्सी, सेमीफाइनल का टिकट भी कटाया

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका (IND vs SL) को 302 रन से रौंदकर आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को महज 55 रन पर ढेर कर दिया. भारत ने इस जीत से पॉइंट टेबल में फिर से नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है. एक दिन पहले साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराकर भारत को पहले नंबर से हटा दिया था लेकिन रोहित ब्रिगेड ने 24 दिन के भीतर प्रोटियाज टीम से अपना बदला ले लिया.

भारत ने इस विश्व कप में लगातार 7वीं जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने 7 मैचों में 14 अंक लेकर फिर से टॉप पर अपनी जगह बना ली है. भारतीय टीम ने इसके साथ अपने नेटरनरेट में भी सुधार किया. टीम इंडिया का नेटरनरेट +2.102 हो गया है. साउथ अफ्रीका 12 अंकों के साथ दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया 8 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट +2.290 है. भारतीय टीम को लीग स्टेज में अभी 2 और मैच खेलने हैं. टीम इंडिया 5 नवंबर को कोलकाता में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *