भारत की चौथी जीत, पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड के साथ टॉप पर, क्या बनाएगा लगातार जीत का रिकॉर्ड?

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना लाजवाब प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार चौथा मैच जीत लिया है. उसने पुणे में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. भारतीय जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 103 रन की नाबाद पारी खेली. वर्ल्ड कप हिस्ट्री में यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब भारत ने लगातार 4 जीत दर्ज की हैं. भारत इस जीत से पॉइंट टेबल में संयुक्त रूप से नंबर वन हो गया है. अब न्यूजीलैंड और भारत के बराबर अंक हैं. लेकिन वह रनरेट में न्यूजीलैंड आगे पीछे है. दिलचस्प बात यह है कि भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से ही होना है. भारत इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हरा चुका है.

भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को पुणे के मैदान पर मुकाबला हुआ. यह दोनों ही टीमों का चौथा मुकाबला था. बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में अपने नियमित कप्तान शाकिब अल हसन के बिना उतरी. तो भारत को मैच के बीच में हार्दिक पंड्या के चोटिल होने से झटका लगा. पंड्या को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. अभी यह तय नहीं है कि उनकी मैदान पर वापसी कब होगी.

शाकिब की गैरहाजिरी में बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शांतो ने संभाली. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. बांग्लादेश का यह फैसला तब रंग लाता दिखा, जब उसके दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक लगा दिए. लिटन दास ने 66 और तंजीद हसन ने 51 रन बनाए. बांग्लादेश ने 15वें ओवर में बिना विकेट गंवाए 93 रन बना लिए थे. उस वक्त लग रहा था कि बांग्लादेश 300 का स्कोर आसानी से पार कर लेगा. लेकिन भारतीय बॉलर्स ने ऐसा नहीं होने दिया. कुलदीप यादव ने भारत को पहली कामयाब दिलाई. इसके बाद तो बांग्लादेश के बैटर्स का आना-जाना लगा रहा. भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 8 विकेट पर 256 के स्कोर पर रोक दिया.

इसके बाद बारी आई भारतीय बैटर्स की, जिनकी अगुवाई विराट कोहली ने शतक बनाकर की. भारतीय पारी की बात करें तो पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 40 गेंद पर 48 रन ठोककर बांग्लादेशी बॉलर्स की लाइन लेंथ बिगाड़ दी. रोहित भले ही अर्धशतक पूरा नहीं कर सके लेकिन शुभमन गिल और विराट कोहली ने यह गलती नहीं की. विराट कोहली ने चेज मास्टर की पहचान एक बार फिर सामने रखी और अंत तक खड़े रहकर अपनी 78वीं सेंचुरी ठोक दी. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया. शुभमन गिल ने 53 रन बनाए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *