आज दिसंबर 2019 के लिए औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़े भी जारी हुए हैं। IIP की ग्रोथ दिसंबर 2019 में -0.3 फीसदी रही है। एक साल पहले इसी महीने में IIP की ग्रोथ 2.5 फीसदी थी। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन के कारण IIP में कमजोरी आई है। दिसंबर 2018 में IIP की ग्रोथ 2.5 फीसदी थी।
सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (CSO) ने बुधवार को जारी आकड़ों में बताया कि मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट 1.2 फीसदी घटा है। जबकि एक साल पहले दिसंबर 2018 में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 2.9 फीसदी रही।
इस दौरान इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन की ग्रोथ 0.1 फीसदी घट गई। जबकि दिसंबर 2018 में यह 4.5 फीसदी थी। माइनिंग सेक्टर की आउटपुट ग्रोथ 5.4 फीसदी रही इससे पहले इसमें 1 फीसदी की कमी आई थी।
अप्रैल से दिसंबर 2019 के बीच IIP ग्रोथ घटकर 0.5 फीसदी रह गई। फिस्कल ईयर 2018-19 में इसकी ग्रोथ 4.7 फीसदी थी। इंडस्ट्रियल आउटपुट या फैक्ट्री आउटपुट से इकोनॉमी से जुड़ी एक्टिविटी का पता चलता है।