भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत तक और अगले साल के शुरू होने पर 3 देशों के साथ सीरीज खेलना है. बीसीसीआई ने घर पर खेली जाने वाली सीरीज के कार्यक्रम को 25 जुलाई मंगलवार को जारी किया. टीम इंडिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है तो अगले साल अफगानिस्तान और इंग्लैंड के साथ घर पर खेलना है.
25 जुलाई मंगलवार की शाम बीसीसीआई की तरफ से घर पर खेली जाने वाली सीरीज के तहत 16 मुकाबलों का कार्यक्रम जारी किया गया. बोर्ड ने इस साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली सीरीज का कार्यक्रम जारी किया. इसके साथ ही पहली बार अफगानिस्तान के साथ किसी टी20 सीरीज के आयोजन का शेड्यूल भी जारी किया. टीम इंडिया अगले साल जनवरी में यह सीरीज खेलने वाली है.
अफगानिस्तान के साथ पहली टी20 सीरीज
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक टी20 सीरीज नहीं खेली गई है. टीम इंडिया पहली बार अपने घर पर ऐसा करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच अब महज 4 ही टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं. यह पहला मौका होगा जब इस फॉर्मेट की कोई सीरीज खेली जाएगी. यह मुकाबले 11, 14 और 17 जनवरी को खेले जाएंगे. मोहाली, इंदौर और बैंगलोर को इन टी20 मुकाबलों की मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई है.
इसी साल मार्च में हुए टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान ने पहली बार हराया. इस फॉर्मेट में इस टीम की पाक टीम के खिलाफ यह पहली जीत थी. एशिया कप 2022 में अफगान टीम जीत के बेहद करीब पहुंची थी लेकिन नसीम शाह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को बचाया था.