भारतीय स्पिनर्स का जलवा… पाटा विकेट पर सभी 10 विकेट किए अपने नाम, पहले दिन टीम इंडिया का पलड़ा भारी

भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में जारी सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ अपना पलड़ा भारी रखा. इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर समेटने के बाद भारत ने दिन का खेल खत्म होने पर 1 विकेट पर 135 रन बना लिए. टीम इंडिया मेहमान की पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से 83 रन पीछे है. इंग्लैंड को पहली पारी में सस्ते में समेटने का श्रेय कुलदीप यादव और आर अश्विन को जाता है. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 5 विकेट अपने नाम किए वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे अनुभवी अश्विन ने 4 विकेट चटकाए.

कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 52) और यशस्वी जायसवाल (57 रन) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 104 रन की तेजतर्रार साझेदारी करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. स्टंप्स के समय शुभमन गिल 26 रन बनाकर रोहित का साथ निभा रहे थे. कुलदीप (72/5) ने इससे पहले पारी में चौथी बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड के शीर्ष और मध्य क्रम को समेटा तो वहीं अश्विन (51/4) ने निचले क्रम को ध्वस्त किया. रवींद्र जडेजा (17/1) ने भी एक विकेट चटकाए जिससे सभी 10 विकेट स्पिनरों के खाते में गए.

जैक क्राउली ने खेली 79 रन की पारी
इंग्लैंड की ओर से ओपनर जैक क्राउली ( 79 रन) शीर्ष स्कोरर रहे. अश्विन की तरह अपना 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो (29 रन), सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (27), जो रूट (26) और बेन फोक्स (24) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे. भारत को रोहित और जायसवाल की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने मार्क वुड पर चौके से खाता खोलने के बाद इस तेज गेंदबाज की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. रोहित को 20 रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर मैदानी अंपायर ने विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद पैड से लगकर गई थी.

जायसवाल ने 56 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक
जायसवाल ने धीमी शुरुआत के बाद ऑफ स्पिनर शोएब बशीर का स्वागत चार गेंद में तीन छक्कों के साथ किया. जायसवाल ने बशीर पर लगातार दो चौकों के साथ 56 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 21वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. वह हालांकि अगली गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में फोक्स के हाथों स्टंप हो गए. रोहित ने भी बशीर की गेंद पर एक रन के साथ 77 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले कुलदीप ने भारत को जोरदार वापसी दिलाई. मेहमान टीम ने 175 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाए. इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 175 रन से 6 विकेट पर 175 रन हो गया. इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में 94 रन जोड़कर छह विकेट गंवाए.

यशस्वी जायवाल ने रचा इतिहास
यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए. वह सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 1000 टेस्ट रन के लिए 9 मैचों का सहारा लिया. उन्होंने धर्मशाला टेस्ट में 29वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *