भाजपा, आईपीएफटी पंचायत चुनाव अलग-अलग लड़ेंगी


सत्ताधारी भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) व उसकी सहयोगी राजनीतिक पार्टी आईपीएफटी (स्वदेशी पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) राज्य में 27 जुलाई को त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगी।

मंगलवार को दोनों दलों के नेताओं ने यह जानकारी दी। भाजपा की चुनाव समिति के अध्यक्ष रतन लाल नाथ और आईपीएफटी के सहायक महासचिव व प्रवक्ता मंगल देबबर्मा ने अलग से मीडिया को बताया कि वे इस चुनाव को अलग-अलग लड़ेंगे।

देबबर्मा ने कहा कि आईपीएफटी इस स्थानीय निकाय चुनाव में 6646 सीटों में से 25 फीसदी सीटों पर उम्मीदवारों का नामांकन करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में सीट समायोजन के बारे में भाजपा और आईपीएफटी नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

वहीं नाथ ने कहा कि भाजपा ने पहले ही ग्राम पंचायत की 6111 सीटों के अलावा पंचायत समिति की 419 और जिला परिषद की 116 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं।

गौरतलब है कि त्रिपुरा चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह ही 591 ग्राम पंचायतों के साथ ही 35 पंचायत समिति व 8 जिला परिषदों के चुनाव की घोषणा की थी।

इस चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई है। वहीं उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 11 जुलाई होगी जबकि मतों की गिनती 31 जुलाई को होनी है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *