प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) उनकी इमेज के लिए लकी साबित नहीं हुई है. फिल्म को पब्लिसिटी से भले ही कलेक्शन में फायदा हो गया हो गया हो लेकिन विवादों ने मूवी की नकारात्मक इमेज बना दी है. माना जा रहा था कि ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को आपार सफलता मिलेगी और इसका असर प्रभास की फिल्म ‘सालार’ को मिलेगा. लेकिन उम्मीद से उलट रिजल्ट मिलने से माना जा रहा है कि ‘सालार’ को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. दूसरी तरफ यदि खबरों की मानें तो ‘ब्रैंड प्रभास’ पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है और फिल्म का बिजनेस अभी से रफ्तार पकड़ने लगा है.
फिल्म ‘सालार’ 28 सितम्बर 2023 को रिलीज होगी और इसे प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं. प्रशांत वही डायरेकटर हैं, जो केजीएफ लेकर आए थे. ऐसे में प्रशांत की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदे हैं. मार्केट में भी इस फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है. यही कारण है कि फिल्म के थिएटर राइट्स खरीदने के लिए मेकर्स को अच्छे खासे ऑफर मिल रहे हैं.
फिल्म ‘सालार’ से अब प्रभास की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इसका सफल होना बेहद जरूरी है क्योंकि इसका सीधा असर उनकी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ पर पड़ेगा. ‘सालार’ में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू अहम किरदार में नजर आएंगे. खबरों के अनुसार, फिल्म के ओवरसीज थिएटर राइट्स 80 करोड़ से ज्यादा के बिक चुके हैं. फिल्म के theatrical rights के लिए मेकर्स के पास 500 करोड़ से भी ज्यादा के ऑफर आ रहे हैं. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को लेकर मार्केट में क्रेज है.
बता दें कि यदि ‘सालार’ के theatrical rights 500 करोड़ से ज्यादा के बिकते हैं तो यह इस मामले में एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ को पीछे छोड़ देगी. ‘आरआरआ’ के राइट्स 500 करोड़ में बिके थे और यह बड़ा अमाउंट था.