अमिताभ बच्चन के फैंस उनके हर अदा के कायल हैं. सोशल मीडिया पर उनके एक पोस्ट करने की देरी होती है और उस पोस्ट पर कुछ मिनटों में हजारों लाइक्स के साथ कॉमेंट्स की भरमार हो जाती है. बिग बी ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत कोलकाता में एक ब्रिटिश मैनेजिंग एजेंसी के एक्जीक्यूटिव के तौर पर की थी और बतौर एक्जीक्यूटिव उनकी पहली सैलरी 1640 रुपए थी. उनको बेहद करीब से जानने वाले इस बात को जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक्जीक्यूटिव की नौकरी और एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने क्या बनने का सपना देखा था.
अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘केबीसी 15’ के होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं. शो के दौरान उन्होंने बताया कि वह देशसेवा के लिए वायुसेना में शामिल होना चाहते थे. उन्होंने कुछ कोशिशें भी की, लेकिन उसके बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. ऐसा क्यों हुआ ये भी उन्होंने खुद बयां किया.
जब सीडीएस-एनडीए एग्जाम पास नहीं कर पाया कंटेस्टेंट
दरअसल, शो के एपिसोड 49 में हरियाणा के अंबाला के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट पर पहुंचे. कंटेस्टेंट से बात करते हुए, अमिताभ ने कहा, ‘बचपन से.. क्या आप हमेशा यही करने की ख्वाहिश रखते थे या कुछ और?’ इसके जवाब में जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘सर, मैं वायुसेना में शामिल होना चाहता था. मैंने सीडीएस और एनडीए एग्जाम का कई बार प्रयास किया. मेरा एनडीए एसएसबी इंटरव्यू इलाहाबाद में हुआ लेकिन मैं इसे पास नहीं कर सका. मैं निराश होने लगा था.’
कंटेस्टेंट ने खोला ये राज
कंटेस्टेंट ने आगे कहा, ‘सर, हर किसी का ऐसा दोस्त जरुर होता हैं, जो मशहूर हस्तियों के बारे में बात करता हैं. मेरे एक दोस्त ने मुझे आपके बारे में बताया था, ‘अमिताभ बच्चन ने वायुसेना में शामिल होने की कोशि की थी इसलिए मैं जानना चाहता हूं कि क्या यह सच है सर. क्या आपने सीडीएस और एनडीए एग्जाम की कोशिश की थी?
वायुसेना से क्यों हुए रिजेक्ट
इसके जवाब में बिग बी ने कहा, ‘जब मैं स्कूल से पास हुआ. मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना चाहिए. दिल्ली में मेरे घर के ठीक सामने, सेना के एक मेजर जनरल रहते थे. मैं उनसे अक्सर मिलता था’. उन्होंने एक दिन मेरे पिता से कहा, ‘मुझे यह लड़का चाहिए. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वह एक आर्मी ऑफिसर बने. मैंने सोचा कि मैं ऐसा करूंगा. मैंने इसकी कोशिश की, लेकिन यह बेकार रहा.’ जब मैं इंडियन एयरफोर्स का इंटरव्यू देने गया तो उन्होंने मुझे मेरे लंबे पैरों की वजह से रिजेक्ट कर दिया था.